Print this page

महीनों से फरार बलात्कार के आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 11 जून 2021 को प्रार्थीया द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक वर्ष पूर्व इसकी पहचान प्रमोद सिंह उर्फ विनोद पिता भारत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी खण्डूपारा श्री टाकिज के पास डोंगरगढ़ से किराये के मकान का किराया वसूल करने के दौरान राजनांदगांव में हुई, जिसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता के भोलेपन का फायदा उठाकर एवं शादी करने की झांसा देते हुये नवंबर 2020 से लगातार शारीरिक शोषण किया, जिसके फलस्वरूप प्रार्थिया गर्भवती हो गयी। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया और झांसा देता रहा। पीड़िता द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट लिखाने पर प्रमोद सिंह उर्फ विनोद सिंह फरार हो गया और लगातार कई माह से फरार था। महिला संबंधी अपराधंो को संवेदनशीलता से लेते पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागंन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर आशीर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 217/21 धारा 376 (2) एन भादंवि के आरोपी प्रमोद सिंह उर्फ विनोद पिता भारत सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन खण्डुपारा श्री टाकिज के पास डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी के घर में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। 11 जून 2021 से गिरफ्तारी के डर से फरार था, जिसकी पता-तलाश लगातार जारी था।
पुलिस की भारी दबाव के चलते आरोपी जमशेदपुर भाग गया था, जो 25 अगस्त 2021 माननीय न्यायालय मे सरेंडर करने उपस्थित आया, जिसे बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया और पुलिस रिमांड बाद आरोपी को 27 अगस्त 2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ