राजनांदगांव / शौर्यपथ / संस्कारधानी नगरी के हृदय स्थल में प्रतिष्ठापित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य स्वरूप में मनाए जाने की परंपरा पिछले लगभग 8 दशकों से चली आ रही है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर को भव्य फुलों की झांकी से सजावट पर भगवान के अलौकिक दर्शन का अवसर आम भक्त जनों एवं माताओं-बहनों को प्राप्त होगा।
श्री सत्यनारायण मंदिर के समिति के महोत्सव प्रभारी राजेश शर्मा, पवन लोहिया, श्याम खंडेलवाल, लक्ष्मण लोहिया, राजेश अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सत्यनारायण मंदिर को अद्भुत एवं भव्य स्वरूप में सजावट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष कोलकाता के फुलो की सजावट के साथ रंग-बिरंगी विद्युत सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। जन्माष्टमी उत्सव के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध धनिया पंजीरी, पंचामृत, मक्खन, केला, खीरा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से श्री हरि सत्संग भजन मंडल के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विष्णु लोहिया एवं कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने संस्कारधानी नगरी की धर्म प्रेमी माता-बहनों एवं बंधुओं से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान के अलौकिक दर्शनए साज सजावट तथा सुमधुर भजनों का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।