Print this page

गोविंदा की टोली ने गांव की गलियों में घूम घूम कर फोड़ी मटकी,,..

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम जैतपुरी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में बाजे गाजे के साथ झांकीयां निकाली गई। लोगों ने मटकी फोड़ते नाचते गाते हुए रैली निकाली वही सुबह से मंदिरों में रात के समय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए । लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालु सुबह से पहुंचे थे इसके अलावा लोगों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी मनाई। जैतपुरी के यादव पारा ,गोटीया पारा, बैगा पारा,महामाया पारा ,सड़क पारा में भी दही हांडी और कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दही हांडी फोड़ की गई इस मौके पर जैतपुरी सहित आस-पास कि गांव में भी दही फोडी छोड़ी गई। और भव्य झांकी के साथ ही गांव का भ्रमण किया ।
राधा कृष्ण मंदिर होते हुए झांकी पूरे गांव के सभी वार्डों में घुमाई गई। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे। अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों ने घरों में झूला सजाया। मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई थी सुबह भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक कर भोग चढ़ाया गया वही गांव के राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा के रूप में नजर आए इस मौके पर युवा संगठन व यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
युवा संगठन के अध्यक्ष व (सरपंच)डॉ घनश्याम यादव ,उपाध्यक्ष, ऋषि राजपूत ,महामंत्री राकेश ,राजपूत उप महामंत्री ,देवेंद्र राजपूत ,कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, मीडिया प्रभारी देव यादव, पप्पू यादव धनसिंग ,यादव,धनंजय यादव सुखराम यादव, राकेश यादव ,सुखनंदन यादव ,जय करण यादव ,घनाराम राजपूत, लवलेश राजपूत ,भूषण वर्मा, नरेंद्र राजपूत, चेतन दास ,रवि राजपूत, विजय ,श्रीराम राजपूत, देवनारायण, दिलहरन ,देवानंद यादव ,महेंद् लहरें,शरवन, जलेश्वर ठेकादार, राम दास मानिकपुरी कोटवार अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ