Print this page

चोरी की गाड़ी बेचने ग्राहक के तलाश में घुम रहे युवक को किया गया गिरफ्तार

  • Ad Content 1

राजनादगांव / शौर्यपथ / शहर में आये दिन हो रहे चोरी के अपराधों पर प्रतिबंध लगाने एवं आरोपी को पकडऩे के लिये पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन एवं निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के दिये दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्रकार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, जो कि 30 अगस्त 2021 को मुखबीर से सूचना मिला की चिखली रमन बाजार में कसाई पारा राजनांदगांव निवासी समीर कुरैशी चोरी की गाड़ी बेचने ग्राहक तलाश करते घुम रहा है।
मुखबीर सूचना पर तत्काल मौके पर पहूचा जो कि समीर कुरैशी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़कर साथ में रखे वाहन के संबंध जो बताया कि मोटर सायकिल स्कूटी मास्टेरियों काला रंग को 25 दिन पहले अपने साथी (अपचारी बालक) के साथ मिलकर पुराना बस स्टैंड से चोरी करना एवं मोटर सायकिल हीरो स्प्लेण्डर को सीजी 08-एस 5140 को 2 माह पूर्व अपने दोस्त (अपचारी बालक) के साथ कांकेतरा से चोरी करना बताया।
आरोपी समीर कुरैशी पिता यामीन कुरैशी उम्र 24 साल निवासी कसाई पारा थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव एवं अपचारी बालक के विरूद्ध इस्तागाश क्रमांक 08/2021 धारा 41 (1+4)/379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी समीर कुरैशी को न्यायिक रिमांड उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर, उनि टोहन लाल साहू, सउनि रविशकर पैकरा, प्रधान आरक्षक नंदकुमार फरदिया, आरक्षक राजकुमार बजारा, आरक्षक प्रियशील जागृत, आरक्षक चंद्रशेखर प्रेमी, आरक्षक नेमकरण जंघेल, आरक्षक भुनेश्वर कंवर का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रहा है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ