Print this page

डोंगरगांव ब्लॉक में युवा मंडल के द्वारा मनाया गया खेल दिवस

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगांव ब्लॉक में मेजर ध्यान चंद जी की पुण्यतिथि में ब्लॉक डोंगरगांव के राष्ट्रिय युवा स्वयं सेवको के द्वारा ब्लॉक के अलग-अलग ग्रामों में विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया, जिसमें ग्राम टप्पा में गोलाफेंक, ग्राम विचारपुर नवागांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी साहू के सहयोग से रस्सी कूदो प्रतियोगिता, ग्राम दर्रा बाँधा में रस्सी खीचो प्रतियोगिता एवं ग्राम करमतरा, कुतुलबोड भांठा गाँव, मरेठा नवागाँव, सिर्रा एवं तेन्दुनाला में कबड्डी, आलु दौड़, बैडमिंटन, खुर्सी दौड़, व्हालीबाल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर अपना प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं। जितने वाले युवा मंडल और प्रतिभागी को एक एक मोमेंटो ग्राम के पदाधिकारी व वरिष्ठजनो के करकमलों से प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम डोंगरगांव ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धनंजय साहू एवं पेनुका साहू के महत्वपूर्ण योगदान से संपन्न हुआ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ