राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् 29 अगस्त 2021 को मुखबीर सूचना पर शिकारीमहका-हालेकोसा रोड, गौटियाटोला के पास ग्राम शिकारीमहका में नाकाबंदी किया गया। नाकेबंदी के दौरान वाहन कमांक सीजी-04-3819 का चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। उक्त वाहन को चेक करने पर 5 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा देशी दारू संतरी महारष्ट्र निर्मित कीमती 15600 रूपये मिला उक्त शराब एवं कार को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। ततपश्चात् अज्ञात कार चालक के विरूद्ध अपराध कमांक .224/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। 30 अगस्त 2021 को उक्त कार चालक एवं वाहन स्वामी का पता तलाश किया गया, जिस पर आरोपी चंदन सिंह यादव पिता सहजराम यादव उम्र 26 साल एवं शेरसिह सेवता पिता स्व. बसंत सेवता उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम बम्हनी चारभाठा थाना छुरिया से पुछताछ करने पर उक्त शराब एवं वाहन को अपना बताये। आरोपगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, आरक्षक डेरहुराम कुंजाम, रोहित मंडावी, असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।