Print this page

नए जिले की सौगात मिलने पर मोहला में शिक्षकों ने किया संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी का सम्मान

  • Ad Content 1

अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मोहला-मानपुर के लोगों में झलक रहा है नया जोश एवं उत्साह

मोहला मानपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहला मानपुर को नया जिला बनाने की घोषणा के बाद से वनांचल में जश्न का माहौल है। मोहला मानपुर को जिला बनाने के लिए लगातार प्रयासरत और बरसों की मांग को पूरा कराने में सबसे अग्रणी भूमिका निभाने वाले संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्रशाह मंडावी के नवगठित जिला में प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी कड़ी में मोहला वनांचल के शिक्षकों ने भी मोहला मानपुर के लोकप्रिय विधायक का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मोहला के शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर और आरती उतार कर संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी का जोरशोर से स्वागत किया। शिक्षक शेख अफ़ज़ल ने बताया कि मोहला मानपुर चौकी को नया जिला बनाने से निश्चित रूप से वनांचल का विकास होगा। पहले जिला मुख्यालय से दूरी और नक्सल प्रभावित होने के कारण अंदरूनी इलाकों में विकास नही हो पा रहा था लेकिन अब जिला बन जाने से विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस दौरान मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने नए जिले के गठन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए मोहला मानपुर चौकी के सभी निवासियों को नए जिले की सौगात मिलने पर बधाई दी है। नए जिले के गठन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहला मानपुर के यशस्वी विधायक के सम्मान समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई मोहला की तरफ से श्रीमती प्रेमलता शर्मा, सुनील शर्मा, मक्खन साहू, लोकेश कुमार ठाकुर, राधेश्याम नेताम, श्रीमती सरिता खान, श्रीमती लक्ष्मी गेडाम, श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती करुणा ठाकुर, श्रीमती मोनिका सोरी, श्रीमती रूखमणी सिन्हा, दीपक राजपूत, नंदकुमार साहू, अश्वनी देशलहरे, शेख अफजल, छबिलाल कोरेटी, शिव शंकर कोर्राम, लेखराम साहू, यशवंत महले, रवि रावते, बीरेंद्र थावरे, दाऊ सिंग भुवार्य, मनोज देवांगन, यशवंत कुमार शाह, आशीष लाल, मलेश मालेकर के साथ साथ बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मोहला-मानपुर-चौकी के रूप में नवनिर्मित जिले की सौगात देने में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी जी का अहम योगदान रहा है, जो अपने कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्रवासियों की वर्षो पुरानी इस मांग को लेकर लगातार मुख्यमंत्री जी से मिलते रहे है एवं इस विषय पर उनका ध्यानाकृष्ट कराते रहे हैं । विधायक मंडावी अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये शुरूआत से ही इस क्षेत्र को जिला बनाने के पक्षधर रहे हैं और इस दिशा में अनवरत प्रयासरत् रहें है। अंततः विधायक मोहला मानपुर इन्द्रशाह मंडावी जी के अथक प्रयत्नों एवं अपने क्षेत्र के बहुमुखी विकास की दृढ़ संकल्पना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर साकार करते हुए मोहला-मानपुर-चौकी जिला बनाने की घोषणा की है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर यहॉ के लोगों में नया जोश एवं उत्साह झलक रहा है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ