बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, स्टाफ एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने टीकाकरण के लिए शेष बचे शिक्षको एवं कार्यरत स्टाफ की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी शासकीय एवं निजी शालाएं प्रारंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने टीकाकरण के लिए शेष बचे सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, स्टाफ एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों का टीकाकरण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी इसके लिए समन्वय बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज लगवा चुके व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में दूसरा डोज का टीका लगाने का कार्य भी प्राथमिकता से करें। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन शतप्रतिशत कोरोना जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं, अधोसंरचना विकास, विशेषज्ञ चिकित्सक आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में हमर लैब के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ एस.एस.देवदास, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी.मरकले सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।