कबीरधाम / शौर्यपथ / कुकदूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुआ कि एक लाल रंग के मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति जो संदिग्ध अवस्था में दिख रहे हैं। तथा उनके पास एक प्लास्टिक का मटमैला रंग का बड़ा थैला हैं, जो किसी अवैध वस्तु का परिवहन कर रहे हैं, प्रतीत हो रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त संदेहियों के पता तलाश में टीम रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा परसेलखार से कामठी मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान एक लाल रंग का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे.जी. 2591 में सवार दो व्यक्ति आए जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उनके पास रखें थैले को चेक करने पर चार प्लास्टिक के पीले रंग के जरीकेन मिले जिसे गवाहों के समक्ष खोलकर देखने पर उसमें महुआ शराब भरा मिला जिस पर दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी .1 दिनेश कुमार पिता लाला राम निषाद उम्र 33 वर्ष,.2 सतीश कुमार पिता बसंत निषाद उम्र 29 वर्ष दोनों साकिन मोतीपुर थाना पंडरिया के रहने वाले बताए तथा अवैध कच्ची महुआ शराब को अधिक धन प्राप्त करने की नियत से कामठी की ओर ले जाकर बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,800/ रुपये तथा परिवहन में उपयुक्त लाल रंग का हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी. 09 जे.जी. 2591 कीमती 40,000/ रुपये कुल जुमला कीमती 41,800/ रुपये को कब्जे पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कवर के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक चिंताराम देशमुख, प्रधान आरक्षक 298 डोमन बंजारे, आरक्षक 59 दूजराम, आरक्षक 144 दिनेश धुर्वे, सहायक आरक्षक 383 शिवचरण यादव, का सराहनीय योगदान रहा।