राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में डीजे एवं गणेश पंडाल समितियों, मंडलों की शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में ली गई, जिसमें कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के आदेश क्रमांक 3298/सांलि./2021 राजनांदगांव दिनांक 25 अगस्त 2021 के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत आगामी गणेश उत्सव को मनाये जाने हेतु समिति सदस्यों से आह्वान किया गया। निर्देशों के उल्लघंन करने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में बताया गया उक्त बैठक में पंडालो के आकार भीड एवं विसर्जन समय साउंड सिस्टम की सीमितता पर विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, विभिन्न गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं डीजे एवं साउंड संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।