Print this page

गंडई में जुआडियों एवं सटोरियों पर की गई कार्यवाही

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अनुराग झा के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम भ्रमण एवं टाउन भ्रमण के दौरान गंडई में जुआ खेलने वाले आरोपियों बुधारू टंडन पिता ननकू टंडन उम्र 35 साल, कैलाश मारकडे पिता पूरन मारकडे उम्र 18 साल, कमलेश धृतलहरे पिता चैनदास उम्र 38 साल, प्रमोद मारकंडे पिता रमेश उम्र 19 साल, रंजीत धृतलहरे पिता नरेश उम्र 22 साल, अजय रात्रे पिता महेशदास उम्र 27 साल साभी निवासी वार्ड 8 रावणपारा गंडई, कोमल रात्रे पिता भरत रात्रे उम्र 24 साल, खुमन मिचें पिता गीताराम मिर्चे दोनों निवासी वार्ड नंबर 9 महामाईपारा गंडई के कब्जे से नगदी रकम 11050 रूपये तथा सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी हेमंत सेन पिता शत्रुहन सेन उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 9 पठानपारा गंडई के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 1000 रूपये, लोचन कुमार पिता घासीराम यादव उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 13 टिकरीपारा गंडई के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 900 रूपये कुल जुमला 12950 रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 156/2021 धारा 13 जुआ एक्ट, अपराध 157/2021, 158/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ