राजनांदगांव / शौर्यपथ / महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन नियमानुसार प्रक्रिया कर पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। भाजपा पार्षदों द्वारा कलेक्टर एवं आयुक्त को आंबटन के संबंध में ज्ञापन देकर बयानबाजी करना इनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर मधुसुदन यादव के समय ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी और उन्हीं लोगों को प्रक्रिया कर आबंटित किया गया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत वार्ड नंबर 43 कमला कालेज रोड के पास 24 दुकानों का निर्माण किया गया है, उक्त दुकानों के आबंटन हेतु 198 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनका राजस्व विभाग के द्वारा पात्रता परीक्षण किया गया एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस जारी किया गया था, उन हितग्राहियों में नियमानुसार व्यवस्थापन के तहत 24 दुकानों का आबंटन कया गया। आबंटन में मृत व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व कार्यकाल में विडियोग्राफी भी कराई गयी थी और अब राजस्व विभाग के पात्रता परीक्षण के उपरांत महापौर परिषद में विधिवत अनुसशा कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला समिति को भेजा गया है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड नंबर 43 की पार्षद श्रीमती खेमिन यादव के द्वारा भी जो सूची दिया गया था और जो उस क्षेत्र में व्यवसायरत थे, उसका सत्यापन कर सभी पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया गया है। इस प्रकार से पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार दुकानों का आवंटन किया गया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि भाजपा पार्षदों का ज्ञापन एवं बयान बाजी तथ्यहीन व निराधार है, ये सत्ता के बिना तडफ रहे है और अनर्गल बयान बाजी कर रहे है, इनकी ओछी मानसिकता को जनता भी जानती है। इसी लिये चुनाव में इन्हें मुहतोड जवाब दिये थे और नगर निगम के कांग्रेस पार्षददल तथा प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा गरीब, निर्धन व्यक्ति व किसानो के हित में कार्य कर रहे है, जो भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ है और वर्तमान प्रदेश सरकार ऐसे जनहित के कार्य कर रही है।