Print this page

उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है - युवा कांग्रेस

  • Ad Content 1

कबीरधाम / शौर्यपथ / बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर जिला युवा कांग्रेस ने आज केन्द्रीय पेटोलियम मंत्री का पुतला जलाकर जमकर विरोध किया वही केंद्र सरकार पर सवाल उठाए।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी ने कहा बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। आसमान छूती महंगाई से जनता त्रस्त है।, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।रसोई गैस सब्सिडी बंद करने से मोदी सरकार का गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी चेहरा सामने आया है। रसोई गैस, सीएनजी, पीएनजी और पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि को उन्होंने मोदी सरकार के अहंकार का जीता-जागता प्रमाण है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंट चन्द्रवंशी ने कहा, आज एलपीजी गैस और कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम कांग्रेस के कार्यकाल के मुकाबले काफी कम हैं। इसलिए हमारी स्पष्ट मांग है की सब्सिडी वाली रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी गैस की कीमतों को तत्काल घटा कर कांग्रेस सरकार के स्तर पर वापस लाया जाए। आम जनता के विरोध के बावजूद एक महीने से कम समय में सब्सिडी, गैर सब्सिडी और उज्जवला योजना वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 125 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के दौरान घनश्याम चन्द्रवंशी शुभम चन्द्राकर आनंद कौशिक सुशील मानिकपुरी सहजादा खान युवराज नारंग हेमंत बघेल सूरदास पटेल भोजराम किरोत साहु परेदशी साहू मनराखन कौशिक आनंद धुर्वे शामिल रहे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ