Print this page

एनएसयूआई ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया शिक्षक दिवस :- वर्मा

  • Ad Content 1

कवर्धा / शौर्यपथ / भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई कबीरधाम द्वारा आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित मोहित,सदस्य राकेश तंबोली,दीपक ठाकुर,जय कुमार साहू,हीरेश चतुर्वेदी के सहयोग से शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य बी.एस.चौहान,डॉ ऋचा मिश्रा, एस.के.मेहर,दीप्ति टिकरिया,अनिल शर्मा,मंजू लता कोचे,चंदन गोस्वामी,ओ.एन.कुर्रे सबका सम्मान तिलक लगाकर शोल,नारियल,लेखनी भेटकर एवं मुँह मीठा कराया गया।
चालीस वर्ष तक शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले,आदर्श शिक्षक के रूप में इन्हें याद किया जाता है और इनके सम्मान में भारत सरकार ने 5 सितंबर 1962 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।इसलिए शिक्षक दिवस को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के याद में व्याख्याता व उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाता है।
शिक्षक दिवस के इस शुभअवसर पर शिक्षकों का तिलक लगाकर व पेन भेटकर प्रणाम करते हुये सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मैं गुरु के बारे में जितना भी कहु बहुत कम है क्योंकि गुरु ही है जो हमें बेहतर बनाने में अपनी महवपूर्ण भूमिका निभती है।समस्त गुरुओं को गुरु दिवस पर अंतर आत्मा से हृदय से नमन,वंदन,प्रणाम करता हूँ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अश्वनी वर्मा,जितेंद्र लहरे,माधवेश चंद्रवंशी,देव चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा,मुकेश सेन,परमानंद वर्मा,कोमल वर्मा,कैलाश साहू, चिंतामणि चंद्रवंशी,भुनेश्वर साहू,रोहित चंद्रवंशी,भूपेश चंद्रवंशी,बसंत जयसवाल,ताराचंद बंजारे,प्रदीप चंद्रवंशी,ज्वाला सिंह,कुलेश्वर साहू, दुर्गेश पनागर,घनश्याम यादव,अनिल पात्रे, राजा ध्रुवे,लूद्धक चन्द्राकर सहित एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ