Print this page

पॉकेटमार चोरों को पकडऩे में मिली सफ लता

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थी ईश्वर कुमार पंद्रो निवासी लोधीभरी (घोघरे) थाना छुरिया द्वारा थाना आकर पाकेटमार चोर द्वारा शासकीय शराब दुकान छुरिया में पर्स चोरी कर भाग गये, जिनके द्वारा पेंट के पिछले पॉकेट में रखे पर्स एवं पर्स में रखे नगदी रकम को चोरी कर लिये। साथ ही दोस्त जनक साहू एवं कोमल मंडावी का भी शराब दुकान छुरिया के पास पॉकेटमारी कर पर्स एवं नगदी रकम चोरी करने की। लिखित शिकायत पर थाना छुरिया में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की गई, जो कि पतासाजी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति शराब भ_ी छुरिया के आसपास मिले, जिनको हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर क्रमश: अपना नाम शेख रमजान पिता शेख रहीम एवं सोनू सइमन साकिनान वार्ड नंबर 20 पेंड्री राजनांदगांव का होना बताये, जो पॉकेटमारी कर चोरी करने के नियत से शराब भ_ी छुरिया के पास आकर चोरी करने की घटना को कबूल करने पर आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किये हुये पर्स, नगदी रकम 2520 रूपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं पर्स में रखे अन्य कागजात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04-सीबी 0747 जप्त कर कब्जा लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 379, 34 भादंवि का पाये जाने से थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 229/2021 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक हामसिंग उर्वशा, आरक्षक प्रकाश कुरे, भानूप्रताप वर्मा एवं डॉयल-112 आरक्षक याशुसिंह कंवर का विशेष योगदान रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ