Print this page

कुआ के राम सप्ताह कार्यक्रम में पहुचे विजय बघेल

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम कुआं मे तीजा-पोला पर्व के उपलक्ष पर आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में विजय बघेल डायरेक्टर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम शामिल. समस्त ग्राम वासियों एवं हरि कीर्तन मंडली के सदस्यों के द्वारा बघेल का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम मां महामाया के दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किया।
सांसद बघेल ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उपस्थित मातृ शक्ति एवं जनमानस को तीजा-पोला पर्व की बधाई शुभकामनाएं दिये एवं श्री राम के अमृतवाणी को हरि कीर्तन मंडली के माध्यम से रसपान कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दीदी बहनों के लिए तीजा व पोरा पर्व पर सरकारी अवकाश घोषित किए हैं जिससे समस्त परिवार एक साथ छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुरूप त्यौहार को एक साथ मना सके।
सांसद बघेल द्वारा हरि कीर्तन मंडली कुआं एवं हरि कीर्तन मंडली मुंगवाए को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रामनाथ साहू, परसराम साहू, मोहन ध्रुव, मुरारी लाल साहू, सलील मिश्रा, किशन ध्रुव, लखन लाल साहू, ज्ञान दास रात्रे, साधराय मधुकर, ताराचंद भास्कर , शिव साहू, भागवत साहू, महेश साहू, घनश्याम साहू, गौकरण साहू, एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ