Print this page

तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ , ग्रामीणों मे दहशत का माहौल , गाँव मे अलर्ट

  • Ad Content 1

कबीरधाम / शौर्यपथ / कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर लालपुर गाँव के तलाब मे ग्रामीण देवप्रसाद टोंडे ने बड़े तेंदुआ के साथ दो शावक को देखा, ग्रामीण ने आवाज लगाया तो तेंदुआ गन्ना खेत के अंदर घुस गया, फिर इसकी सूचना गाँव के लोगों को दी, तब गाँव के लोग एकजुट होकर जहां तेंदुआ को देखा गया था वहा पहुंचे तो वहा तेंदुआ तो नही था पर तेंदुआ के फुटप्रिंट मिले। जिसके बाद गाँव के सरपंच ने गाँव मे मुनादी करके अकेले तलाब और खेत के तरफ नही जाने लोगों के चेतावनी दी है, साथ ही आसपास के 06 गाँव मे मुनादी कराकर अलर्ट किया गया है, तेंदुआ की दमक सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से अकेले निकलने से घबरा रहे है।
प्रत्यक्षदर्शी देवप्रसाद टोंडे ने बताया की वहां साम को तालाब की तरफ गया हुआ था इसी दौरान तलाब के उसपर उसने एक बड़ा तेंदुआ और दो शावक को देखा उसने जब ग्रामीणों को आवाज लगाया तो तेंदुआ बलबीर टोंडे के गन्ना खेत मे घुस गया तब उसने गाँव मे आकर ग्रामीणों को बताया और सभी ग्रामीणों तलाब पहुंचे जहां तेंदुआ के पैरों के निशान मिले।
सूचना के मिलने के बाद भी नही पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के एसडीओ जसवीर सिंह मेरावी को दी लेकर वन विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नही लिए नाही कोई वन अमला गाँव मे आया , जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पांडातराई थाना प्रभारी को तेंदुआ के फुटप्रिंट की फोटो के साथ सूचना दिया है।
फिलहाल 06 गाँव के सरपंचों ने अपने अपने गाँव मे मुनादी के माध्यम से चेतावनी दे दी है की गाँव के कोई भी व्यक्ति अकेला खेत व तलाब की ओर ना जाए, तेंदुआ की खबर सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से बहार निकलने मे घबरा रहे है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ