राजनांदगांव / शौर्यपथ / वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसंग अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव डी. श्रवण के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, श्रीमती सुरेशा चौबे एवं पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर और पुलिस टीम द्वारा आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के अति-संवेदनशील दूरस्थ ग्राम.पीटेपानी में दो दिवसीय पुरूष कबड्डी खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्राम पंचायत पीटेपानी में नियत समिति के प्रमुख केदार साहू, विनोबा लिल्लारे, उमेश वर्मा, प्रकाश, भुनेश्वर वर्मा और ग्राम प्रमुख सहित सभी युवावर्ग और ग्रामीणों को प्रोत्साहित और सहयोग प्रदाय करते हुए कराया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 सितंबर 2021 को स्थानीय पुलिस थाना बोरतलाव, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों द्वारा सुभारंभ कर खेल प्रारंभ हुआ, जिसमें वृहद रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के करीबन 60 से ज्यादा पुुरुष टीमों ने भाग लिया एवं अच्छे खेल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया। लगातार दो दिन तक हुए मैच के उपरांत अंतिम चरण फाईनल में ग्राम देवरी एवं कलेवा की टीम कब्बड़ी के फाईनल मैच में पहुंची, जिसमें 9 सितंबर 2021 को संध्या समय हुए एक रोमांचक मुकाबले में ग्राम.देवरी की टीम विजय रही। दूसरे स्थान पर कलेवा, तीसरे स्थान पर कोटनापानी और चौथे स्थान पर बोरतलाव की टीम रही।
समापन अवसर के दौरान थाना प्रभारी अब्दुल समीर द्वारा बताया गया कि सीमित संसाधनों के बावजूद एक दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसे खेल आयोजनों का होना एवं यहां लोगों का उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही इस इस खेल आयोजन को सफल बनाता है, जिसमें बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया गया। पुलिस विभाग के सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन परआयोजित इस दुरस्थ ग्राम पीटेपानी में इस दो दिवसीय कबड्डी खेल के आयोजन को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के ग्रामवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जो काफी सराहनीय है, जहां खिलाड़ी अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करने व विजयी लक्ष्य पाने पूरी जी-जान लगा देते हैं, वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये दर्शकों की उपस्थित भी अनिवार्य है, जो पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
साथ ही इस मंच के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, यातायात नियमों का पालन करने, कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करने और टीकाकरण कराने और पुलिस मित्र, सामुदायिक पुलिसिंग आदि के संबंध में जानकारी दी गई। अन्य उपस्थित
जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन के संबंध में खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने और आयोजन समिति को सफल संचालन के लिये बधाई दी गई। बाद एवं अंत में नगद 11111 रूपये राशि (पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त), विनिंग कप और कई अन्य ढेर सारे ईनाम, व्यक्तिगत पुरस्कार आदि वितरण किया गया।
इस प्रतियोगिता में दौरान उपस्थित जिला सदस्य रामछत्री बाई, जनपद सदस्य टोमिन बाई, सरपंच. त्रिज्या बाई, आबिद खान, ढालचंद मेश्राम, जसबीर चौहान, अतिश सिन्हा व ग्राम पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त आयोजन से एक दूरस्थ संवेदनशील क्षेत्र में कबड्डी के सफल आयोजन के लिये आयोजन में शामिल ग्रामवासी खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो के सहयोग से बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाया गया। क्षेत्र मे सभी खिलाड़ी, निर्णायक समिति और दर्शकदीर्घा द्वारा इस सफल संयुक्त आयोजन की काफी सराहना की गई।