Print this page

11 मांगो को लेकर एनसीयूआई ने सौंपा ज्ञापन

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 11 सुत्रीय मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम ज्ञापन सौपा।उन 11 मांगो में महाविद्यालय में अहाता निर्माण, बीए और बीएससी की प्रथम वर्ष की सीटों में बढ़ोतरी, संपूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करना, महाविद्यालय में एनसीसी, खेल ग्राउंड की व्यवस्थ, कैंटीन की व्यवस्था, नियमित प्रोफेसरों की व्यवस्था, वाणिज्य संकाय खुलाना, अतिरिक्त भवन निर्माण एवं गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था, एमएससी की कक्षाएं संचालित आदि मांगों को ले कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने नवागढ़ संसदीय सचिव कार्यालय में निज सचिव हेमकांत यादव एवं नवागढ़ तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा।
जिसमें शुभम जैन विधानसभा अध्यक्ष, परमेश्वर पात्रे नगर अध्यक्ष इमरान खान, सिखा गेडाम , वात्सल्य गोयल , अजित चतुर्वेदी, सुनिल काडले , श्वेता तिवारी , पिया कोशले , सुरेश कोशले , डोमन बंजारे , प्ररागराज जांगड़े , राखी, लिलेशवरी, मुकेश, सरस्वती,नेहा साहू ,भारती,हीना, रविशंकर, कविता सोनकर, लक्ष्मीनारायण, मनीषा, कमलेश, विश्वजीत,पिन्टू, शालेन्द , मंजु , सुभाष,उदय, सुमन, सुरज, विवेक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ