Print this page

चंद घंटे के अंदर चाकूबाज के आरोपी को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार किया

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 13 सितंबर 2021 के रात्रि करीबन 10.30 बजे प्रताप जवरानी पिता स्व. श्याम सुंदर जवरानी उम्र 57 वर्ष निवासी खंडेलवाल कालोनी राजनांदगांव अपने हाऊसिंग चौराहा सृष्टि कालोनी के किराना डेली निड्स दुकान में अपने बेटे सूरज जवरानी के साथ दुकान बंद करने की तैयारी में सामान को अंदर कर रहे थे, उसी समय रविकांत सोनी जो पूर्व का आपराधिक व्यक्ति है, अपने हाथ में चाकू पकड़े लहराते हुये प्रताप जवरानी को पैसे की मांग किये और गाली-गलौच करने लगा, इनके द्वारा मना करने पर जान से मार दूंगा की धमकी देते हुये प्रताप जवरानी को चाकू से प्राणघातक हमला किया, जिससे उसके जांघ पर चोंट लगा बीच-बचाव करने गये उसके लड़के सूरज जवरानी को भी हत्या करने की नियत से जान से मारने की धमकी देते हुये बांये कान के पास चाकू से वार कर चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 396/2021 धारा 294, 323, 506 बी, 327, 307 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर आर्शीवाद रहटगांवकर द्वारा आरोपी की पतासाजी में टीम बनाकर उप निरीक्षक हरिशचंद मिश्रा, सउनि महेश लेंझारे, प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रीय, आरक्षक देवेन्द्र पाल को लगाया गया कि चंद घंटे के अंदर चाकूबाज रविकान्त सोनी को पिता मनोज सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन सृष्टि कालोनी राजनांदगांव को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया। चाकूबाज के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ