राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत जिले में 15 से 30 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने, निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने तथा शासकीय चिकित्सालयों में योजनांतर्गत दावा को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 3 लाख 91 हजार 107 परिवार के कुल 18 लाख 82 हजार 988 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अब तक कुल 9 लाख 69 हजार 983 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत दिवस के दौरान जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्वॉईस सेंटरों, सभी शासकीय एवं योजनांतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 30 सितम्बर 2021 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 50 हजार रूपए तक का लाभ किसी भी पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 हैं। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जाना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के च्वॉईस सेंटर में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते है। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क हैं। हितग्राही च्वॉइस सेंटर में जाकर अपना एवं परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनावा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव में प्राप्त कर सकते है। डॉ. मिथलेश चौधरी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने से छूटे हुए सभी हितग्राहियों को अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत दिवस के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है।