नवागढ़ / शौर्यपथ / नवयुवक गणेश उत्सव समिति छिरहा द्वारा आयोजित गणेश भगवान के स्थापना की आठवे दिन दर्शन करने विजय बघेल डायरेक्टर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम पहुँचे। श्री बघेल जी ने सर्वप्रथम छिरहा पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा एवं श्री गणेश के दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किया। कार्यक्रम में सतानंद सिंह, विक्रम सिंह, आदर्श सिह, सोनू चौहान, गिरधर जयसवाल कल्याण जयसवाल, इंदु साहू सहित समिति के सदस्यगण एवं ज्ञान दास रात्रे, रतन दिवाकर पार्षद, भागवत साहू, ताराचंद भास्कर, महेश साहू, दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।