Print this page

योजनाबद्ध तरीके से करें मनरेगा के कार्य: जिपं सीईओ

  • Ad Content 1

-- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक
-- बलौदा एवं नवागढ़ कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को जिपं सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत दिए गए मानव दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दौरान मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर बलौदा एवं नवागढ़ कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिवस का रोजगार एवं राज्य सरकार से 50 दिवस का रोजगार दिया जा रहा है। इसलिए प्रत्येक परिवार को रोजगार प्राप्त हो ऐसी रणनीति तैयार की जाए, इसके लिए जरूरी है कि ग्राम पंचायत के मोहल्लावार कार्यों की सूची तैयार की जाए, ताकि ग्रामीण श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए जरूरी है कि रोजगार सहायक एवं मेट प्रत्येक परिवार को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में चल रहे कार्यों में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही आगामी दिनों यानी 15 अक्टॅूबर से मनरेगा के मजदूरी मूलक कार्य शुरू किए जाएंगे उसके पूर्व ही रणनीति बनाकर तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों का सतत निरीक्षण करते हुए एरिया ऑफीसर एप के माध्यम से एंटी भी की जाए। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचलाय का निर्माण तेज गति से पूर्ण किया जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, हाइवे के किनारे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं उनके उपयोग पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा नये परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण, बेसलाइन सर्वें पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन, ग्राम संगठन गठन, समूह की महिलाओं का प्रस्ताव तैयार कर बैंक लिकेंज करने के निर्देश दिए।
गोठान में मिले समूह को रोजगार
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत बनाए गए गोठान से स्व सहायता समूह की महिलाओं को नियमित रूप से रोजगार प्राप्त हो ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए। समूह की महिलाओं को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने इस दौरान गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्थापित करने की सारी तैयारी करने कहा। इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी करने, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गोठान में गोबर की खरीदी के बाद व्यवस्थित रूप से रखने, गोठान को साफ-सुथरा रखने, गायों के लिए नियमित रूप से पानी, चारा आदि की व्यवस्था के साथ ही चारागाह में नेपियर, मक्का एवं बरसिंग लगाने के निर्देश दिए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ