संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश
बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने लगातार तेजी से घटते भू-जल स्तर को देखते हुए जिले में जल संरक्षण एवं जल संचय हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि जिलेवासियों को निकट भविष्य में पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की प्रबंध की समस्या से जुझना न पडे़। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मेें जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि एवं अन्य संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से विकासखण्डवार जल संचय एवं जल संरक्षण हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंध के तहत किए जा रहे तालाब निर्माण, चेकडेम निर्माण, पूर्व में निर्मित चेकडेम के जीर्णोद्धार के कार्य, स्टाॅप डेम निर्माण, कुआं निर्माण, सोकपिट आदि के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर जिले में जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं जल संसाधन विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा जल संचय एवं जल संरक्षण के उपाय बनाए गए कार्य योजना के क्राॅस चेक के संबंध में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को बुधवार 29 जनवरी को बालोद एवं गुरूर विकासखंड में प्रस्तावित कार्य योजना की जाँच कर उन्हें इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल के उत्पादन हेतु प्रेरित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली।