Print this page

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अर्सलान खान का शानदार प्रदर्शन — U12 वर्ग में दूसरा स्थान, परिवार और जिले का बढ़ाया मान

  • Ad Content 1

जगदलपुर। शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में रविवार को आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोंडागांव के उभरते हुए खिलाड़ी मोहम्मद अर्सलान खान ने U-12 आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छह राउंड की प्रतियोगिता में अर्सलान ने 5 अंक अर्जित किए, जो उनकी सूझबूझ और मानसिक एकाग्रता को दर्शाता है। प्रतियोगिता का आयोजन U-9, U-12, U-15, U-19 और ओपन कैटेगरी में किया गया था।

? अर्सलान का परिचय:

  • विद्यालय: चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल, कोंडागांव (कक्षा 5वीं)

  • निवासी: ग्राम सर्गीपाल, कोंडागांव

  • पिता: मोहम्मद फिरोज खान

इतनी छोटी उम्र में इस बाल खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से परिवार, विद्यालय और पूरे जिले का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनके घर में इस उपलब्धि से हर्ष और उत्सव का माहौल है।

? सम्मान समारोह:

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जगदलपुर के महापौर श्री संजय पांडे द्वारा मोहम्मद अर्सलान को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।


✍️ संवाददाता – दीपक वैष्णव

स्थान – कोण्डागांव/जगदलपुर
प्रकाशन – शौर्यपथ न्यूज़


Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ