Print this page

प्रकाश सर्वे ने पहले रिहायशी क्षेत्र और बाद में दफ्तर का किया निरीक्षण

  • Ad Content 1

नाली पर जाली लगाकर किया अतिक्रमण, हटाने आयुक्त ने दी 2 दिनों की मोहलत

रिसाली / शौर्यपथ / प्रियदर्शनी नगर के अंतिम छोर में बने नाली पर जाली लागाकर अतिक्रमण किए जाने पर रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने फटकार लगाया। उन्होंने प्लाट 11 सी निवासी डी. सिन्हा को दो दिन की मोहलत दी है। निर्धारित समय के बाद अतिक्रमण हटाने निगम के अधिकारी एकतरफा कार्रवाई करेंगे।
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मॉर्निंग विजिट के तहत घनी आबादी वाले क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय की स्थिति, साफ सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने पॉश कालोनी प्रियदर्शनी नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान नाली जाम की शिकायत पर वे स्थिति का जायजा लेने लगे। इस दौरान खुलासा हुआ कि प्लाट नं. 11 सी के मालिक ने निगम के नाली पर जाली लगाकर अवरोध उत्पन्न कर रहा है, साथ ही फर्सी लगाकर नाली की जमीन को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है। आयुक्त ने अतिक्रमणकारी को तत्काल नाली पर से अतिक्रमण हटाने निर्देश दिए।
कार्यालय व्यवस्था बनाए रखने निर्देश
आयुक्त लंच से ठीक पहले टंकी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कम उपस्थिति पर सवाल करते हुए निर्देश दिए कि कार्यालयीन व्यवस्था को प्रत्येक कर्मचारी बनाए रखे। कर्मचारियों के एक साथ अवकाश पर चले जाने से कार्य प्रभावित होता है। आवश्यक कार्य पर ही अधिकारी अवकाश दे।
बकायादारों को दे नोटिस
कार्यालय निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोक सेवा केन्द्र, जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा के अलावा लेखा और कर वसूली का जायजा लिया। उन्होंने बकायादारों को पहले स्मरण पत्र जारी करने कहा। बाद में नोटिस देकर वसूली करने आदेश दिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज को सम्हाले
आयुक्त ने निगम के पुराने दस्तावेज व फाइल को सम्हाल कर रखने निर्देश दिए। इसके लिए अलग से कमरे को रिकार्ड रूम और सेल्फ में कांच लगाने कहा, ताकि फाइल को चुहा और दीमक से बचाया जा सके। आयुक्त ने स्थापना शाखा का भी निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य के दौरान आने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ