Print this page

दुर्ग निगम क्षेत्र के 14 सेंटरों में आज लगेगा कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम 26 अगस्त गुरुवार को 18 + और 45 + उम्र के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि इसके लिए 14 सेंटर महावीर कोविड सेंटर कोवैक्सिन और कोविड शील्ड, यूपीएचसीधमधा नाका कोवैक्सिन और कोविड शील्ड, यूपीएचसी पोटिया कला कोविड शील्ड, दिगम्बर जैन मंदिर कोविद शील्ड, कृष्णा धर्मशाला गंजपारा कोविड शील्ड, यादव छात्रावास पचरी पारा,कोविड शील्ड, सिंधी धर्मशाला,कोवैक्सिन और कोविड शील्ड, बघेरा सामुदायिक भवन कोविड शील्ड, कसार भवन,कोविड शील्ड, एसएसके गायत्री मंदिर पुलगांव,कोविड शील्ड, उरला जोन कार्यालय,कोविड शील्ड, बोरसी जोन कार्यालय कोविड शील्ड, पटेल भवन गया नगर कोविड शील्ड,
सामुदायिक भवन,डिपरा पारा,कोविड शील्ड बनाये गए है। इन सेंटरों में लोगों को कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया जायेगा। निगम आयुक्त हरीश मंडावी ने उन लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है जिन्हेांने अभी तक यह टीका नही लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि इन सेंटरों में पहुँचकर ऑनलाइन पंजीयन कर अपना टीका लगवा सकते हैं!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ