Print this page

रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर ले जा रहा था कलकत्ता ,आरोपी आर्मी का भूतपूर्व सैनिक गिरफ्तार Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल(भापुसे) के निर्देशन में संजय ध्रुव(रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं कौशलेन्द्र देव पटेल (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है . इसी क्रम में आज दिनांक 26.08.2021 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनावेदक उत्तम चंद खण्डेकर द्वारा प्रार्थिया को रेल्वे मे शासकीय नौकरी लगाने कलकत्ता ले जाने के नाम पर टिकिट का रकम एवं नगदी नौकरी लगने कमीशन के रूप मे 10 हजार रूपये लेकर तथा नौकरी लगने के बाद एक माह का वेतन देने की बात कहकर प्रार्थिया को होटल शारदा रेल्वे स्टेशन के सामने दुर्ग बुलाया था तथा आरोपी द्वारा बडी चालाकी से अपनी फैमिली को दूसरी जगह रिर्जवेशन कराकर तथा प्रार्थिया को दूसरी जगह रिर्जवेशन कराकर कलकत्ता ले जाना चाह रहा था .
इस प्रकार आरोपी द्वारा छल पूर्वक प्रार्थिया से रकम प्राप्त कर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी कर रहा था कि शिकायत पर से थाना मोहन नगर मे आरोपी उत्तम खाण्डेकर पिता मोहन खाण्डेकर उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाईन पो. ताण्डा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने से अप0क0 314/2021 धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को ग्रीन चौक दुर्ग से गिरफतार किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ