Print this page

अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने वाले के विरुद्ध हुई कार्यवाही, कार्य बंद करा कर सामग्री किया गया जब्त

  • Ad Content 1

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / अवैध रूप से चोरी छुपे मोबाइल टावर लगाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार्य को बंद कराया गया और टावर लगाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया! मामला शांति नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है इस वार्ड में सड़क नंबर 5 बी प्लाट क्रमांक 140 के मकान में भारती एयरटेल कंपनी द्वारा टावर लगाने का काम किया जा रहा था! वार्ड क्रमांक 11 निवासी पूनम शर्मा का यह मकान है जिनके मकान के प्रथम तल में टावर लगाने की पूरी तैयारी की जा रही थी! मोहल्ले वासियों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने टावर लगाने का विरोध किया और इसकी शिकायत उन्होंने निगम से की!
शिकायत पर निगम ने मोबाइल टावर नहीं लगाने के संबंध में संबंधित एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया! एजेंसी को सूचना पत्र प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा! तब निगम की टीम पहुंची और टावर लगाने के काम को बंद कराया! इसके साथ ही टावर लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री 8 नग बैटरी, 2 नग लोहे की सीढ़ी एवं 3 नग लोहे के अन्य सामान को जप्त किया! एजेंसी के जयकुमार के समक्ष यह कार्रवाई की गई! कार्रवाई के दौरान भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, विशेष दस्ता के बालकृष्ण नायडू एवं तोड़फोड़ दस्ता के कन्हैया यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे!

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 26 August 2021 21:45
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ