दुर्ग / शौर्यपथ / राम्हेपुर षिक्षा प्रसार समिति द्वारा रविवार 29 अगस्त को दोपहर दो बजे मीसा बंदियों के समस्याओं को जानने और उसके निराकरण के लिए सेंट जॉन स्कूल के पास रामनगर में बैठक आयोजित किया गया है। मीसाबंदी ठाकुर गौतम सिंह ने सभी मीसाबंदियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि वे बैठक में आकर अपनी समस्याओं की जानकारी दे ताकि एकजुट होकर मीसाबंदियों की सभी समस्याओं को हल कराने का कार्य किया जा सके।
षाम 4 बजे से कवि गोष्ठी
राम्हेपुर षिक्षा प्रसार समिति के प्रधानमंत्री ठाकुर गौतम सिंह ने आगे बताया कि मीसाबंदियों के समस्याओं पर चर्चा उपरांत ष्षाम 4 बजे से कवि गोष्ठी का आयेाजन किया गया है, जिसमें फिल्मी गीतकार एवं प्रसिद्ध एक्टर ष्षमषीर सिवानी, मुकेष भटनागर, डॉ नौषाद सिद्दिकी, रामबरन कोरी सहित अन्य कई दिग्गज कवि षिरकत करेंगे।