दुर्ग / शौर्यपथ / थाना मोहन नगर दुर्ग में स्थित अप्सरा टॉकीज के पास प्रातः 8:00 एक महिला प्रातः घूमते घूमते अपने घर जा रही थी तभी ठगो ने उस महिला को टारगेट किया और कहा कि मैं आपको भगवान के दर्शन कराता हूं तभी महिला उसके बातो के झांसे में आ गई और बोली की ठीक है आप मुझे भगवान के दर्शन करवा दीजिए तभी ठगो ने कहां की आप अपने मंगलसूत्र व कानों में जो बालिया हैं उसे उतारकर अपने हाथ में रखिए और अपने हाथों को सामने रखिए महिला को अपने हाथों में अपने जेवरात रखते नहीं जम रहे थे तभी ठगो ने इसका फायदा उठा लिया और बोला कि यह झोले में आप अपना पूरा सामान रख दीजिए और फिर कहने लगा कि अब अपने आंखें बंद करिए और हाथों को सामने रखिए और 40 कदम चलिए तभी ठगी करने वाले वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। ठगी की खबर चलते ही महिला ने तुरंत थाना मोहन नगर में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस की साइबर टीम,सीएसपी की टीम व् मोहन नगर की टीम ।