Print this page

बौद्ध समाज ने लिया निर्णय, अब मपेगस राज्य स्तरीय दो दिवसीय बौद्ध सम्मेलन

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / बौद्ध समाज भिलाई.दुर्ग द्वारा प्रस्तावित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय बौद्ध सम्मेलन का विशाल आयोजन किए जाने के संबंध में पूज्य भंते डा जीवक के मार्गदर्शन मे आयु सिद्धार्थ बोरकर एवं आयु विरेन्द्र वाहने के प्रयास से भिलाई दुर्ग के सर्व बौद्घ समितियों बैठक सर्वोदय बुद्ध विहार कोसानगर भिलाई में आहूत की गई।
आयु सिद्धार्थ बोरकर बैठक का नेतृत्व करते हुऐ जानकारी दी कि प्रस्तावित छग राज्य स्तरीय दो दिवसीय बौद्ध सम्मेलन मे विश्वशांति धर्मगुरु भदंत महाथेरो दलाई लामा, भदंत महाथेरो राहुल बोधि भदंत महाथेरो सुरेई ससाई, भदंत महाथेरो संघरत्न मानके, भदंत महाथेरो महापंत इसके अतिरिक्त 250 धम्म गुरु भन्ते को आमंत्रित किया जा रहा है। अत: बैठक में उपस्थित समस्त बौद्ध संगठनों एवं विभिन्न अंबेडकरवादी संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इस राज्य स्तरीय बौद्घ सम्मेलन के आयोजन के लिये एक स्वरण्मे अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक का नेतृत्व करते हुए सिद्धार्थ बोरकर ने स्पष्ट कर दिया कि ये विशाल कार्यक्रम बुद्व भूमि कोसानगर भिलाई में ही आयोजित होगा और विश्व गुरू भंते दलाईलामा के आगमन की पुष्टि होने पर ही आयोजन की विधिवत तैयारियां होगी तब तक प्रयासरत रहते हुए हम भिलाई दुर्ग सहित अन्य जिलों की संस्थाओं मे बैठके आयोजन करके तैयारियों पर चर्चा करते रहेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ