दुर्ग / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ आज नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने महिला जागृति शिविर ब्राह्मण पारा वार्ड 32 से किया। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रचिता नायडू के मार्गदर्शन महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, विधुत विभाग प्रभारी भोला महोबिया और महापौर ने किशोरी बालिकाओ की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा विटामिन ए की खुराक बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही कुपोषण से भी बच्चों की रक्षा करता है। विटामिन ए की कमी से बच्चों में बीमारी एवं मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है। इसलिए नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक जरूर पिलानी चाहिए।कार्यक्रम में कुपोषित बच्चो को पोषण टोकरी वितरण कर प्रतीकात्मक रूप से बच्चो को सुपोषित करने की मुहिम की शुरुवात की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के सभी वार्ड कुपोषण मुक्त रहें। कार्यक्रम के मौके पर श्रीमती सुधा तिवारी,पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामली राय चौधरी को प्रशस्त्ति पत्र से सम्मान किया गया तथा कोरोना वारियर्स के रूप में श्रीमती मितिहारी चौहान और पर्यवेक्षक श्रीमती छाया सिंह का सम्मान किया गया। मौके पर मौजूद थे जैन भवन उपध्यक्ष महेंद्र पाटनी,अमोल जैन,तानिष जैन,चेतन जैन,चंद्रप्रकाश के अलावा विद्या ताम्रकार,दीप्ति शुक्ला,अनिता सिंह और अन्य मौजूद थे।