Print this page

छ.ग.राज्य जिला सहकारी बैंक कर्मचारी महासंघ की महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक दुर्ग में हुयी सम्पन्न

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग दिनांक 05.09.2021 को छ.ग.राज्य सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ रायपुर (छ.ग.) पं.क्र. 594 के पदाधिकारियों की बैठक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल साहू की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग में सम्पन्न हुयी। बैठक के प्रारंभ में तीनो जिला बैंक रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव में कोरोना से दिवंगत हुए कर्मचारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अपिर्त किया गया। उक्त बैठक में दुर्ग यूनियन के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र देवांगन एवं राजनांदगांव यूनियन अध्यक्ष श्री आलोक झाॅ सहित सहकारी बैंक कर्मचारी महासंघ रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव के पदाधिकारियों, बैंक एवं समिति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुयी।
मोहनलाल साहू द्वारा अपने सुझाव में कहा गया कि समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2020-21 अंतर्गत शासन द्वारा धान उपार्जन नीति में उल्लेखित परिवहन नियमों का पालन नहीं कराए जाने के कारण समितियों में हुयी सूखत की प्रतिपूर्ति शासन स्तर पर किये जाने की मांग किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही प्राकृतिक आपदा के कारण हुये धान शार्टेज के लिए कर्मचारियों के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही का विरोध करने का सुझाव रखा गया।
आलोक झाॅ अध्यक्ष कर्मचारी संघ राजनांदगांव द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी पर मिलने वाली सुरक्षा एवं भण्डारण व्यय विगत 10 वर्षो से वृद्धि नहीं होने के कारण 36/- रु. प्रति क्विंटल की दर से मांग किए जाने का सुझाव दिया गया।
धीरेन्द्र देवांगन अध्यक्ष कर्मचारी संघ दुर्ग द्वारा समितियों को धान खरीदी अनुबंध की प्रति धान खरीदी प्रारंभ होने के 15 दिन पूर्व उपलब्ध करायी जाने का सुझाव दिया गया। अविनाष शर्मा रायपुर द्वारा जिला बैंक रायपुर एवं राजनांदगांव के कर्मचारियों को विगत वर्ष एक्सग्रेसिया राषि का भुगतान नहीं हुआ है जिसके स्वीकृति की मांग महासंघ के माध्यम से कराये जाने का सुझाव दिया गया।
दिवाकर रायपुर द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के कर्मचारियों के विगत वर्ष के वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति के संबंध में पहल करने की मांग की गयी। उपरोक्त मांगो को महासंघ के एजेन्डा में शामिल करते हुए महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेष के सभी जिला बैंकों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक में महासंघ के पदाधिकारी श्री अविनाष शर्मा, नन्दकिषोर साहू, अषोक पटेल, राजेन्द्र वारे, उत्तरादांस टंडन, एस.पी.वाहने, राजूलाल देवंागन, के.के.नायक, मो.अकील, अषोक वर्मा, राममिलन सिंह, खम्हनलाल साहू, अमित नामदेव, दीपक कायरकर, अष्वनी साहू, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, विनीत वर्मा, हिरदेराम ध्रुव, दिलीप दिवाकर, गजेन्द्र चंद्रवंषी, संदीप यादव, जग्गूराम यदु, भूपेन्द्र साहू, धनउराम साहू, उपेन्द्र साहू, संतोष रजक, जे.के.साहू, उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ