भिलाई / शौर्यपथ / नगर के व्यंकटेश्वर टॉकीज में प्रदर्शित हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 को देखने रविवार 5 सितंबर को भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान इस फिल्म के कई एक्टरों के साथ ही छॉलीवुड के अन्य एक्टर और प्रसिद्ध डायरेक्टर भी दोपहर 2 बजे के करीब व्यंकटेश्वर टॉकीज पहुंचे थे जो शाम 6 बजे उपस्थि थे। फिल्म देखने के बाद बाहर निकले दर्शक अपने बीच फिल्म के हिरो रियाज खान, गुलाम हैदर, हिरोईन दामिनी पटेल सहित उपस्थित कई कलाकारों को अपने बीच पाकर भारी प्रसन्न हुऐ और उनके साथ जमकर सेल्फी ली।
इस दौरान दर्शकों ने इस फिल्म अलग हटकर बढिया अभिनय के लिए हिरो रियाज खान, हिरोईन दामिनी पटेल को बधाई दिये। इस दौरान पर व्यंटेश्वर टॉकीज में इस फिल्म के डायरेक्टर गुलाम हैदर मंसूरी, छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के डायरेक्टर मिर्जा मक्सूद बेग, मया के रंग के डायरेक्टर ओमप्रकाश चौधरी, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर रियाज टायरवाला, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी, जी डी बंजारे, निशांत बाजड़ सहित और कई फिल्म एक्टर आये हुए थे, उनके साथ भी सेल्फी लेने दर्शकों की भीड़ लगी हुई थी।