भिलाई / शौर्यपथ / बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 10 भिलाई में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, एस के दुबे उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के सहायक महाप्रबंधक शिक्षा आर जे राजू तथा प्रबंधक शिक्षा, अनीता चाको विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। उपस्थित अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन तथा डॉक्टर एस राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणमान्य व्यक्तियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर के एन राय पीटीए अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जहां सीईओ पुरस्कार के साथ दो विशेष पुरस्कार पीटीए द्वारा ए के निषाद और आर के गौतम को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए दिए गए। विद्यालय के प्राचार्य एवं उप महाप्रबंधक शिक्षा, ए के वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।