Print this page

कुडो नेशनल चैंपियनशिप मे छग को 25 पदक दिलाने वाले का विधायक व महापौर ने किया सम्मानित

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में महापौर धीरज बाकलीवाल ने साथियो के साथ रेलवे स्टेशन परिसर मे पहुँचकर हिमाचल के सोनल ग्रीनहिल्स कॉलेज मे आयोजित 11 वीं राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप एवं फेडरेशन कप मे छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन किया।
इस प्रतियोगिता मे राज्य के खिलाडिय़ों ने 5 गोल्ड.6 सिल्वर एवं एवं 14 ब्रॉज मेडल के साथ कुल 25 पदक अपने राज्य के नाम किया जिसमे दुर्ग जिले के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा 20 पदक जीतकर पुरे दुर्ग जिले का नाम रौशन किया.
आज दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव समेत एमआईसी सदस्यगण और पार्षदगणों ने सभी बच्चों का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया, रेलवे स्टेशन परिसर में स्वागत अब्दुल गनी,दीपक साहू,ऋषभ जैन,संजय कोहले,भोला महोबिया,हमीद खोखर,सत्यवती वर्मा,जयश्री जोशी,शंकर ठाकुर,जमुना साहू,अनूप चंदनिया,मनदीप सिंह भाटिया,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,शेखर चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे,बिजेंद्र भारद्वाज,विजेयन्त पटेल,प्रकाश गीते के अलावा बच्चों के परिवार जन मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ