भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स, अंजनी कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा खरीदे गए विशेष वेल्डिंग इलेक्ट्रोड पर तकनीकी जानकारी पर एक वेल्डिंग मैनुअल का अनावरण किया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग, भिलाई शाखा और भिलाई स्टील प्लांट द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मैनुअल निश्चित रूप से काम की आवश्यकता के अनुसार उचित वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों के चयन में संयंत्र के इंजीनियरों का मार्गदर्शन करेगा। यह रिक्लेम्ड वस्तुओं की मरम्मत और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करेगा।
शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू और मानद अध्यक्ष इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग-भिलाई शाखा श्री अरविंद कुमार ने मैनुअल की सामग्री के बारे में जानकारी दी और इसकी मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इन्होंने आईआईडब्ल्यू की भिलाई शाखा द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों से भी गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर आईआईडब्ल्यू-भिलाई शाखा के मानद सचिव एम आर के शरीफ के साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।