दुर्ग / शौर्यपथ / शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वही आज रूआबांधा में शिव हनुमान गणेश युवा उत्सव समिति द्वारा आयोजित विधिवत पूजा अर्चना में सम्मिलित होकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने का सौभाग्य मिला।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवांग साहू ने रूआबांधा शिव हनुमान गणेश उत्सव युवा समिति के सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने इस गणेश चतुर्थी के स्थापना पूजा में मुझे शामिल होने का अवसर प्रदान किया।
साथ ही समिति के सभी सदस्यों को साहू,तुषार वर्मा,राहुल चौकसे एवं NSUI के अन्य कार्यकर्ताओं ने गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए ।।
इस अवसर पर शिव हनुमान गणेश युवा उत्सव समिति के अध्यक्ष राहुल ताम्रकार, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू, शुभम नारखेड़े, सचिव जयंत सेनगुप्ता, अवरदीप सिंह गुप्ता, सागर नायडू, नवीन साहू, संजय कश्यप, अमित सेनगुप्ता, अरविंद, देवेंद्र, हरी, संजय, महेंद्र, सुरजीत, राधेश्याम, अशोक, एवं समिति के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।