Print this page

आयुक्त मंडावी की कार्यप्रणाली पर नाराज हुए विधायक वोरा कहा जनहित के कार्यो में देरी बर्दास्त नहीं ... Featured

  • Ad Content 1

   दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के बाहरी वार्डों में दो दिन की भारी बरसात के बाद एक बार फिर से जल भराव की शिकायत सामने आई है। उरला बघेरा के उन क्षेत्रों के नागरिकों का आवागमन दूभर हो गया है जिसके लिए 4 माह पहले से ही नगर निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर निविदा बुलाई गई थी किन्तु अब तक कार्य को प्रारंभ नहीं कराया गया है। पार्षद बृजलाल पटेल एवं वार्ड के निवासियों के आग्रह पर विधायक अरुण वोरा खुद मौके पर पहुंचे एवं लोगों की समस्याएं देखीं।
वार्ड वासियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए कहा कि हर वर्ष बरसात में जल भराव और कीचड़ होने के बाद नाली निर्माण करवाने का आश्वासन दिया जाता है पर कई वर्षों में भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार विधायक वोरा के प्रयासों से शहर के आउटर वार्डों की ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ करने शासन से 5 करोड़ रु की स्वीकृति मिलने से जनता में उम्मीद बंधी थी कि अब समस्या का समाधान हो जाएगा। जिसके लिए मई माह में निविदा भी जारी कर दी गई थी उसके बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है। विधायक वोरा ने निगम आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता से चर्चा कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में ऐसी गंभीर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    राज्य शासन से लगातार विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत कराई जा रही है किंतु उसका सदुपयोग होता नजर नहीं आ रहा है। लेट लतीफी का कारण पूछने पर कार्यपालन कि निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है किंतु अभी एमआईसी की मुहर लगनी बाकी है जिसके बाद कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे। विधायक ने एक सप्ताह के अंदर सभी जरूरी कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ