Print this page

अंजोरा प्रखंड में धर्मान्तर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आज बजरंग दल जिला दुर्ग के अंजोरा प्रखंड में रतन यादव एवं राकेश शिंदे के मार्गदर्शन से विभाग मंत्री अनिल गुज्जर एवं गौतम जैन जी की उपस्थिति में जिला संयोजक अपुर्व सिंह,जिला सहसंयोजक मयंक उमरे,जिला उपाध्यक्ष रघुवीर साहू,जिला सुरक्षा प्रमुख कुशल तिवारी,सचिन पाटने के मार्गदर्शन में रवि भारती ओर अनूप सोनी के नेतृत्व में जिला गौरक्षा प्रमुख आकाश साहू,पप्पू मानिकपुरी, जिला गौरक्षा उपप्रमुख शंकर चौहान ,जिला संतसंग प्रमुख विनय यादव,के के वर्मा नगर उपाध्यक्ष की संज्ञान में धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प ले पादरियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए धर्मान्तर करने वालो को जुता मारो सालो को का नारा लगाते हुए,पैदल मार्च करते हुए रतन यादव के द्वारा गणेशो महोत्सव महाआरती कर सभी बजरंगीयों को संकल्प दिलाया गया कि हर वार्ड,ग्राम,बस्ती से धर्मान्तर करने वालो को उनकी औकात दिखाना है एवं भव्य शोभा यात्रा अंजोरा चौक से शीतला मंदिर से वापस अंजोरा चौक में रैली सम्पन्न हुई,जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित अंडा प्रखंड संयोजक लक्ष्मन यादव,नगपुरा प्रखण्ड संयोजक कुलेश्वर यादव,भिलाई सहमंत्री कमल साव ,मोहसीन अहमद एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ