भिलाई / शौर्यपथ / श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। सर्वप्रथम उन्होंने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंग बली की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया एवं मंदिर के पंडितजनों से भेंट की। तत्पश्चात उन्होंने सेक्टर 8 स्थित स्नेह संपदा विद्यालय पहुंचकर दिव्यांगजनों के साथ केक काटा एवं सबके साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को शॉल पहनाकर उनका अभिवादन किया एवं मिठाई खिलाई। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मैं अपना जन्मदिन इन बच्चों के बीच मनाता हूं।
इस विद्यालय के लोगों का स्नेह हमेशा ही मुझे नई उर्जा देता है और मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। तत्पश्चात उन्होंने सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थम फाउण्डेशन पहुंचकर सभी वृद्धजनों से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी वृद्धजनों को शॉल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया।
मनीष पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर आज खुर्सीपार में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आय़ोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेत्र जांच कराई। तत्पश्चात 50 से अधिक लोगों को चश्मा भी वितरीत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, बंटी पाण्डेय, जयशंकर चौधरी, अमित पाण्डेय, मो आसिफ, गोल्डी सोनी, रेहान अहमद, आकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे।