नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा चन्दूलाल हॉस्पिटल में नि:शुल्क वैक्सीनेशन 16 को
दुर्ग / शौर्यपथ / जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदाता सम्मान समारोह के अंतर्गत अंचल की सर्वाधिक सक्रीय संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में जन समर्पण रक्तदान संगठन क प्रमुख नवीन राजपूत ने नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,सुरेश जैन ,हरमन दुलाई ,विकास जायसवाल ,मोहित अग्रवाल, रितेश जैन को स्मृत चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य लगातार रक्तदान व् नेत्रदान हेतु उपलब्ध रहते हैं ताकि जरूरतमंद को तत्काल मदद मिल सके।
राज आढ़तिया ने कहा इस सम्मान से हमें बल मिलेगा व हमारे सस्य और अधिक क्षमता से कार्य करेंगे। कार्यक्रम में रितेश जैन ने बताया कि इस आगामी 16 सितंबर को चंदूलाल हॉस्पिटंल में नवदृष्टि फाउंडेशन व रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा जिसके अंतर्गत को वैक्सीन लगाई जाएगी इच्छुक वयक्ति कोविन ऐप में रजिस्टर कर हमसे सम्पर्क करे। वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण जानकारी व मार्गदर्शन हेतु 8839324601-9425564231, पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, विकास जायसवाल,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल से सम्पर्क कर सकते हैं।