Print this page

सांसद विजय बघेल द्वारा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन को किया गया सम्मानित

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / लोकप्रिय सांसद विजय बघेल ने भिलाई के होटल फ्लोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दू शक्ति सेवा संगठन को कोरोना काल मे बेहतर सामाजिक व सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।
हिन्दू शक्ति सेवा संगठन द्वरा कोरोना काल मे असहाय , गरीब लाचार लोगो के साथ साथ मूक प्राणियों के लिये भी एक विशेष अभियान चला कर सेवा कार्य किया गया जिसके लिये आज दुर्ग के सांसद विजय बघेल के हाथों से सम्मानित किया गया व सांसद महोदय के द्वरा संगठन के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा किया गया। इस विशेस अवसर पर संगठन की पूरी टीम मौजूद थी ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी व उसके उसकी टीम को मंच पर सांसद विजय बघेल के द्वरा प्रस्सति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी भी उपस्थित थे .मीडिया से बात करते हुवे तामेश तिवारी ने बताया कि संगठन निश्वार्थ भाव से कोरोना जैसे विपरीत परिस्थितियों में सेवा परमो धर्म: का भाव लेकर आगे बढ़ा व आज भी इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति में लगे है।
जब कोरोनो महामारी पूरे विश्व मे फैला और पूरी दुनिया की रफ्तार रुक गई सब कुछ बन्द हो गया था मानो समय रुक गया हो , लोग खाने को तरसने लग गए तब संगठन असहाय लोगो के लिए सामने आया और पूरी सिद्दत से जन सेवा में लग गया , जिसमे अभी तक संगठन द्वरा कोरोना काल मे सूखा राशन , गिला राशन , कपडे , दवाइयां , मास्क , जगह जगह सेनेटाइजर घर ऑफिस आदि को किया गया व बड़ी संख्या में निःशुल्क वितरण किया गया व ये सिर्फ मानवों के लिये नही किया अपितु मुकप्रणियो के लिए भी संगठन ने आगे आ कर भरसक प्रयास किया संगठन द्वरा , गौमाता , आवारा कुत्ता , चिड़ियों के लिए दाना आदि का भी समुचित इंतजाम हो ।
लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ के लोग जो बाहरी राज्यों में फंसे हुवे थे उनको भी घर वापसी का काम संगठन द्वरा प्रशाशनिक मदद से वापस छत्तीसगढ़ लाया गया । वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि संगठन द्वरा असहाय लोगो की मदद के साथ साथ संगठन द्वरा प्रशासनिक तंत्र का भी सहयोग करने से नही चुका है , जब कोरोना फाइटरों की डियूटी चौबीस चौबीस घंटे हर एक रोड पर चौक पर पुलिस वालो कि ड्यूटी लगती थी और तब सब दुकानें होटल आदि बन्द रहता था तब संगठन द्वरा समय समय पर चाय नास्ता आदि की भी व्यवस्था करता था व साथ ही निःशुल्क मास्क , सेनेटाइजर आदि भी वितरण किया जाता था आम लोगो के पूरे घर को निःशुल्क सेनेटाइज किया जाता था , पुलिस की 112 गाड़ी के साथ साथ पुलिस थानों में भी जा कर सेनेटाइज का काम किया जाता था ।
मानिकपुरी ने बताया कि परिस्थिति विषम होते जा रही थी कोरोना और लॉक डाउन दोनों बढ़ते जा रहे थे संगठन द्वरा आम लोगो से व अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं से संगठनों से व आम सक्षम जनता से भी अनुरोध किया गया कि वो इस विपरीत परिस्थितियों में देश के साथ खड़ा हो , जितना हो सकता है उतना तो देश व समाज के लिय लिये कर ही सकते हो का नारा देना पड़ा और हुवा भी वही सभी लोग कहीं न कही अपने अपने स्तर पर देश व समाज हित मे आगे आया और आज कहीं न कंही हम सब की से जीत ही हुई है । संगठन के अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने सांसद विजय बघेल का धन्यवाद करते हुवे कहा कि आज सासंद महोदय जी के द्वरा ये सम्मान प्राप्त कर समाज के प्रति संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे हम सभी पूरे तन मन धन से निभाएंगे।।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ