दुर्ग / शौर्यपथ / धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष और मछुवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष थानसिंह मटियारा 70 वर्ष का बुधवार को दोपहर 12 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।