Print this page

आज भिलाई इस्पात संयंत्र में नहीं होगा विश्वकर्मा पूजा पर उत्सवपूर्ण आयोजन ..

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को 17 सितम्बर, को विश्वकर्मा पूजा के उत्सवपूर्ण आयोजन को परिपत्र जारी कर प्रतिबंधित किया है। विदित हो कि मौजूदा महामारी के स्थिति के कारण सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होना प्रतिबंधित है। अत: व्यापक जनहित में और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न दिषा-निर्देषों का अनुपालन किया जाना है।
अत: स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए वर्ष 2021 की विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बीएसपी के किसी भी विभाग/कार्यालय के साथ-साथ संयंत्र, खदान तथा टाउनषिप में संचालित ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों में उत्सव करना, पंडाल का निर्माण, एकत्रित होना, प्रसाद वितरण, पूजा कार्यक्रम हेतु पुजारी बुलाना, मूर्ति विसर्जन का आयोजन नहीं किया जाएगा।संयंत्र प्रबंधन ने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना से बचाव में सहयोग करें। इसी प्रकार संपर्क व प्रशासन विभाग को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त उद्देश्यों हेतु कोई भी प्रवेश पास जारी नहीं किया जाये। इसके अतिरिक्त 17 सितम्बर, 2021 को विजीटर्स पास पूर्णत: प्रतिबंधित होगा और 17 सितम्बर को किसी भी प्रकार के विजीटर्स पास जारी नहीं किये जायेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ