दुर्ग। शौर्य पथ ।
प्रधानमंत्री "माननीय नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस" के उपलक्ष्य पर माननीय "सुश्री सरोज पाण्डेय जी" (राज्यसभा सांसद) की मुख्य उपस्थिति में आज दिनांक 17 सितंबर 2021, शुक्रवार को स्थान- पोटिया चौक, दुर्ग में सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री सरोज पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा की दुर्ग ने मुझे बहुत प्यार दिया आशीर्वाद दिया लेकिन अब यहाँ की ज़रजर हालत देख के आत्मा दुखी होती है , उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए मोदी जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं व वृद्ध ग्रामीण से केक कटवाया ।इस उपलक्ष में प्रदेश मंत्रीप्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, माया बेलचंदन , कांतिलाल जैन , जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा , चैनसुख भतड , भज्यूमो अध्यक्ष नितेश साहू , मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ , दीपक चोपड़ा ,पोषण साहू , राकेश यादव , संदीप जैन , राकेश सेन , टेखन सिन्हा, गौरव शर्मा , संदीप भाटिया, और भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनसमूह उपस्थित थे यह जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने दी ।