रिसाली / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम रिसाली में विश्वकर्मा जयंती को धूम धाम से मनाया गया। प्रभारी आयुक्त रमाकांत साहू पूजा में शामिल हुए और विश्वकर्मा की अराधना की। परिसर में प्रतिमा की स्थापना की गई। वाहन शाखा प्रभारी गोपाल सिन्हा व स्टोर प्रभारी निर्मल देशमुख ने उपकरण व वाहनों की पूजा की। इस अवसर पर अधीक्षक देवव्रत देवांगन, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, किशोर बघेल आदि उपस्थित थे।