दुर्ग / शौर्यपथ / दिनांक 17.०5.2०2० को थाना जामुल से रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि 'कैम्प-1 निवासी रवि तिवारी पिता लल्लु प्रसाद तिवारी उम्र 2० साल ने अपने अधिपत्य में एक चोरी का मोटर सायकल हीरो होण्डऱ पैशन प्रो सीजी ०7 एलजेड. 4146 कीमती 25,000 रूपये को चोरी कर अपने अधिपत्य में रख कर चला रहा है व शंकर नगर छावनी क्षेत्र में देखा गया है उक्त सूचना पर थाना जामुल का पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते तत्काल शंकर नगर छावनी क्षेत्र में दबिश देकर चोरी के मोटर सायकल सहित पकडा गया जिनसे मोटर सायकल का कागजात पेश करने हेतु कहां गया जो बताया कि लक्ष्मी मार्केट सुपेला से दिनांक ०4.04.2०2० कं दरम्यानी रात्रि में चोरी करना कबुल किया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) व नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 17.०5.2०20 को आरोपी कं विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक ०3/202० धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 17.05.2०2० को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय दुर्ग न्यायालय भेजा गया ।