रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 27 अगस्त शुक्रवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अमेरीकांपा (ताला) पहुचेंगे। वे वहां आयोजित गुरु बालक दास जयंती एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरु रुद्रकुमार कार्यक्रम के पश्चात शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।